17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अविलंब गड़बड़ियों को सुधारे एक इंच दोबारा ढाला जायेगा छत

सिदो-कान्हो के वंशजों के लिए बने भवनों की जांच में पहुंची टीम, पायी गड़बड़ी, निर्देश बरहेट/साहिबगंज : सिदो कान्हू के वंशज लीला मुर्मू की शिकायत मिलने के बाद डीसी के निर्देश पर बुधवार को आइटीडीए निदेशक बबलू मुर्मू, सहायक अभियंता क्रांति प्रसाद, कनीय अभियंता अशोक कुमार व महेश मिश्रा ने नवनिर्मित भवनों का जायजा लिया. […]

सिदो-कान्हो के वंशजों के लिए बने भवनों की जांच में पहुंची टीम, पायी गड़बड़ी, निर्देश

बरहेट/साहिबगंज : सिदो कान्हू के वंशज लीला मुर्मू की शिकायत मिलने के बाद डीसी के निर्देश पर बुधवार को आइटीडीए निदेशक बबलू मुर्मू, सहायक अभियंता क्रांति प्रसाद, कनीय अभियंता अशोक कुमार व महेश मिश्रा ने नवनिर्मित भवनों का जायजा लिया. लीला मुर्मू के भवन की छत से पानी रिसता हुआ पाया. लीला ने टीम को बताया कि छत में दरारें हैं.
अविलंब गड़बड़ियों को…
कुछ दिन पूर्व छत पर सीमेंट का घोल दिया गया था. मगर पानी रिसना बंद नहीं हुआ. जांच टीम के साथ पहुंचे कनीय अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि छत नहीं बल्कि प्लास्टर फटा है. इस क्रम में संवेदक के प्रतिनिधि को पूरे छत के प्लास्टर को उखाड़ कर एक इंज की ढलाई अविलंब करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही बारी-बारी से प्रत्येक भवनों की स्थिति जायजा लिया गया. वहीं अधूरी चहारदीवारी को भी पूरा करने को कहा. ज्ञात हो कि इससे पूर्व ‘अमर सेनानी सिदो कान्हू के वंशजों के लिये बने भवनों से रिसने लगा पानी’ शीर्षक से प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित भी किया गया था.
इनका बना है नया भवन
सुमी टुडू, भगवत मुर्मू, लीला मुर्मू, छोटा भदो मुर्मू, राम मुर्मू, रूपचांद मुर्मू, रामेश्वर मुर्मू, रस्का मुर्मू, चंडा मुर्मू, बड़का मुर्मू व मंडल मुर्मू.
नये भवन में रह रहे सिर्फ चार परिवार
सिदो कान्हू की जन्मस्थली भाेगनाडीह में राज्य सरकार की ओर कुल 11 परिवारों के लिये नये भवन का निर्माण प्रति भवन 17.5 लाख की लागत से कराया गया. हूल दिवस के दिन परिजनों को भवन सौंप दिया गया. निर्मित भवन में तीन कमरा, एक हॉल के अलावे शौचालय, रसोई घर बनवाया गया है. इसके साथ ही प्रत्येक घर के लिये अलग-अलग कुएं की व्यवस्था की गयी है. जिसमें मोटर लगाया जा चुका है तथा छत पर पानी की टंकी भी लगा दी गयी है. हालांकि अभी तक पूरा परिवार इसमें रहना शुरू नहीं किया है. वंशज परिवार के सुमी टुडू, भागवत मुर्मू, रूपचांद मुर्मू एवं मंडल मुर्मू नव निर्मित भवन में रहना प्रारंंभ कर दिया है. जबकि अन्य सात परिवार अभी नवनिर्मित भवन में प्रवेश नहीं किया है. सुमी टुडू ने बताया कि उसके भवन की छत पर प्लास्टर नहीं कराया गया है. वहीं चहारदीवारी से लेकर गली का काम भी अधूरा है. इसी कारण अभी बचे सात परिवार शिफ्ट नहीं हुए हैं.
कहते हैं कार्यपालक अभियंता
विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मुकेंद्र सिंह ने कहा कि छत पर संवेदकों द्वारा बालू रख दिया गया था. जिसके कारण पानी रिसने लगा. लेकिन संवेदक व अभियंता की टीम द्वारा इसे ठीक किया गया है.
वंशज के एक सदस्य ने डीसी से की थी शिकायत
डीसी ने टीम बना कर भेजा जांच करने, अधूरी चहारदीवारी को पूरा करने का कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें