बरहरवा/पतना/कोटालपोखर/बरहेट : देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर सोमवार को सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया. बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के आइडियल कोचिंग सेंटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसमें छात्र-छात्राओं ने रिकॉर्डिंग डांस, चुटकुला, भाषण आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. मंच का संचालन सौभिक ने किया. वहीं आकांक्षा कुमारी, अंशु कुमारी, मालवीका कुमारी, राजनंदनी कुमारी, प्रतिमा कुमारी, रीतु कुमारी, नेहा खातून द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर नन्हें-नन्हे कलाकारों ने सभी का मन मोह लिया. वहीं गजब पाठशाला नाटक की प्रस्तुती संजना, रिया, पूजा, अमरेन आदि ने किया. मौके पर संस्था के प्राचार्य मुकेश कुमार कुशवाहा के अलावे सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने केक काटकर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस मनाया.
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कोचिंग के शिक्षक को उपहार भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर दर्जनों छात्र-छात्राएं सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं पतना प्रतिनिधि के अनुसार डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर बीएसके कॉलेज बरहरवा, संत थॉमस बालिका उच्च विद्यालय, गांधी जयंती विद्यालय, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय एवं अन्य सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. इसके अलावे अन्य सरकारी व गैर शिक्षण संस्थाओं में छात्र-छात्राओं के शिक्षक दिवस मनाया गया. इधर कोटालपोखर प्रतिनिधि के अनुसार गुमानी, कोटालपोखर सहित अन्य क्षेत्रों में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर विद्यार्थियों द्वरा शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया.
पतना प्रतिनिधि के अनुसार शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रखंड के स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने शिक्षकों को उपहार भेंट कर शिक्षकों का सम्मान किया. बरहेट प्रतिनिधि के अनुसार बरहेट बाजार स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं ने शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया. वहीं छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये.