साहिबगंज : जिले में चल रहे प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में कक्षा एक से पांच वर्ग के गैर पारा श्रेणी में 120 अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द किया जा सकता है. यह बातें डीएसइ जयगोविंद सिंह ने कही. उन्होंने बताया कि इस श्रेणी के कुल 139 अभ्यर्थियों की बहाली के लिये स्थापना समिति की बैठक में विचार किया गया,
लेकिन विभिन्न कारणों से उनकी दावेदारी रद्द कर दी गयी. इनमें आवेदन के पूर्व त्यागपत्र नहीं देने वाले डीपीइधारी 70 अभ्यर्थी, फर्जी टेट प्रमाण पत्र वाले 12 अभ्यर्थी, बंगाल से दो सत्र में बीटी परीक्षा देने वाले दो अभ्यर्थी, अन्य विभागों में सेवारत तीन अभ्यर्थी आवेदन पूर्व त्यागपत्र नहीं देने वाले 10 अभ्यर्थी, अधिक आयु के चलते छह अभ्यर्थी, बिहार के डीपीइधारी 14 अभ्यर्थी के निवास प्रमाण पत्र में गड़बड़ी के चलते एक अभ्यर्थी व मेधांक सूची में नीचे उतरने वाले तीन अभ्यर्थियों की दावेदारी रद्द की गयी है कक्षा एक से पांच वर्ग की गैर पारा श्रेणी में 139 अभ्यर्थियों के आवेदन पर हुआ विचार