पांच राज्यों के 10 गंगा स्मार्ट सिटी का पीएम मोदी खुद कर रहे मॉनिटरिंग
Advertisement
पीएम रिव्यू पोर्टल पर साहिबगंज का नाम
पांच राज्यों के 10 गंगा स्मार्ट सिटी का पीएम मोदी खुद कर रहे मॉनिटरिंग 2017 में जिला बनेगा ओडीएफ साहिबगंज : नमामि गंगे परियोजना और स्वच्छ भारत मिशन के प्रधानमंत्री के रिव्यू पोर्टल पर साहिबगंज का नाम है. प्रधानमंत्री स्वयं पांच राज्यों के दस गंगा स्मार्ट सिटी का मॉनिटरिंग करते हैं. उक्त बातें रविवार को […]
2017 में जिला बनेगा ओडीएफ
साहिबगंज : नमामि गंगे परियोजना और स्वच्छ भारत मिशन के प्रधानमंत्री के रिव्यू पोर्टल पर साहिबगंज का नाम है. प्रधानमंत्री स्वयं पांच राज्यों के दस गंगा स्मार्ट सिटी का मॉनिटरिंग करते हैं. उक्त बातें रविवार को सिदो कान्हू सभागार में आयोजित पीएचइडी की कार्यशाला में उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने कही. डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी का सपना था स्वच्छ भारत. जिसे आज केंद्र सरकार, राज्य सरकार हम और आप मिल कर पूरा करेंगे. हमारे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हमें मार्च 2017 तक साहिबगंज जिला को ओडीएफ करने का लक्ष्य दिया है.
हमें उस टारगेट को प्राप्त करना है. शौचालय निर्माण में जनप्रतिनिधियों व मुखिया की अहम भूमिका है. सरकार ने आप पर विश्वास करते हुए वित्तीय अधिकार दिये है. इसके अलावे 14वें वित्त आयोग और मनरेगा में भी कई अधिकार दिये हैं. डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि ने कहा एसवीएफ कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने वाले को सरकार के तरफ से पुरुस्कृत किया जाना चाहिए. कार्यशाला में डीडीसी राजकुमार, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, डीपीआरओ प्रभात शंकर, मेसो निदेशक बबलू मुर्मू, पीएचइडी कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार, जिला समन्वयक राजेश कुमार सिंह, सभी प्रखंडों के बीडीओ, पंचायतों के मुखिया पंचायत समिति सहित सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. इससे पूर्व उपायुक्त, डीडीसी, निदेशक डीआरडीए, कार्यपालक पीएचइडी व डीपीआरओ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का प्रारंभ किया. कार्यशाला में मंच संचालन नमामि गंगे परियोजना के जिला समन्वयक राजेश सिंह ने किया. कार्यशाला में स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित कई एड फिक्चर सभी साक्षरताकर्मी व मुखिया को दिखाया गया.
स्वच्छता प्रेरित गीत पर साक्षरता कर्मी सम्मानित
स्वच्छ भारत मिशन कार्यशाला के दौरान बरहरवा साक्षरताकर्मी ममता पासवान व मीना कुमारी द्वारा प्रस्तुत स्वच्छता गीत का उपस्थित पदाधिकारियों सहित डीसी ने सराहा. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता द्वारा 501 रुपये की राशि सम्मान में देने का घोषणा की. जिसका चेक उपायुक्त के हाथों साक्षरताकर्मी को भेंट किया गया.
बोरियो थानेदार पर 50 हजार रुपये मांगने का आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement