साहिबगंज : पुराना जवाहर नवोदय विद्यालय में बनाये गये बाढ़ राहत शिविर में रविवार की दोपहर पुलिस जवान द्वारा राहत सामग्री वितरण में सहयोग कर रहे हरप्रसाद पंचायत के उपमुखिया राजीव कुमार सिंह का कॉलर पकड़ने पर पीड़ित परिवार उग्र हो गये. पुलिस जवान को दौड़ा कर पीटा. हो-हंगामा होते देख सदर सीओ रामनरेश सोनी राहत शिविर से चलते बने. सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी ओपी थाना प्रभारी जयराम सिंह पुलिस जवानों के साथ पहुंचे. राहत शिविर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.
Advertisement
साहिबगंज में बाढ़ राहत शिविर में हंगामा, बच्चा सहित दो घायल
साहिबगंज : पुराना जवाहर नवोदय विद्यालय में बनाये गये बाढ़ राहत शिविर में रविवार की दोपहर पुलिस जवान द्वारा राहत सामग्री वितरण में सहयोग कर रहे हरप्रसाद पंचायत के उपमुखिया राजीव कुमार सिंह का कॉलर पकड़ने पर पीड़ित परिवार उग्र हो गये. पुलिस जवान को दौड़ा कर पीटा. हो-हंगामा होते देख सदर सीओ रामनरेश सोनी […]
भगदड़ में चला मुक्का, फूटा सिर : जान बचा कर भागने के क्रम में पुलिस जवान ने रामपुर खोखा टोला के वृद्ध जगधर सिंह के चेहरे पर मुक्का मारा,
साहिबगंज में बाढ़ राहत…
जिससे वृद्ध के चेहरा पर गंभीर चोट आयी. वहीं भगदड में शोभनपुर दियारा के छुटु सिंह टोला निवासी जगदीश सिंह के 10 वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार का सिर फूट गया. दोनों घायलों को लोगो के द्वारा बेहतर इलाज के लिये जिला सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बाढ़ पीडित ग्रामीण गजाधर सिंह, चंदन कुमार, रामसिह, मुकेश कुमार ने कहा कि उपमुखिया राजीव सिंह राहत सामग्री वितरण करने वाले लोगां का सहयोग कर रहे थे. इसी क्रम में पुलिस जवान ने उपमुखिया का कॉलर पकड़ लिया. इसी मामले को लेकर लोग आक्रोशित हो गये. लोगों ने बताया कि राहत सामग्री वितरण में अनियमितता बरती जा रही है. मानक से कम अनाज दिया जा रहा है. हो हंगामा होने के कारण करीब दो घंटा तक राहत वितरण कार्य बाधित रहा.
घर में घुसकर सामानों को किया क्षतिग्रस्त : आक्रोशित ग्रामीणों ने सिपाही को पीटने लगा. सिपाही जान बचाकर इमली टोला के कंचन देवी के घर के बगल से भाग निकला. लेकिन ग्रामीणों ने कंचन देवी के घर में घुस कर सिपाही को खोजने लगे. घर के सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. पीड़िता कंचन देवी ने बतायी कि लोगाें ने उनके घर के सदस्यों से धक्का-मुक्का करते हुए फ्रीज, गोदरेज, परदा, बाथरूम का दरवाजा सहित अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
उपमुखिया के कॉलर पकड़ने पर उग्र हुए पीड़ित
बाढ़ पीड़ितों ने जवान को दौड़ा कर पीटा
मानक से कम अनाज देने का भी आरोप
हंगामा होते ही निकल लिये सीओ
शिविर में राहत सामग्री का वितरण कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा था. इसी क्रम में किसी बात को लेकर पीड़ित परिवार उग्र हो गये. बाद में लोगों को समझा-बुझा कर राहत सामग्री का वितरण कार्य फिर से चालू कराया गया. – रामनरेश सोनी, सदर अंचलाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement