मंडरो : मिर्जाचौकी थाना पुलिस ने बुधवार सुबह 10 बजे स्टेशन परिसर के प्रांगण से दो अलग अलग जगहों से विदेशी शराब एवं महुआ शराब को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार एएसआइ विजय सिंह व पुलिस बल के जवान ने आरएस ब्रांड के 12 बोतल, महुआ 15 लीटर पकड़ा है. मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिये संदेह के रूप में पकड़ा गया है.
ज्ञात हो कि मिर्जाचौकी से प्रतिदिन ट्रेन के माध्यम से शराब माफिया विदेशी शराब बिहार ले जा रहे हैं. मिर्जाचौकी के अलावे साहिबगंज, बरहरवा रेलखंड के कई स्टेशनों से शराब ले जाने का गोरखधंधा फल-फूल रहा है. शराब माफिया बैग व थैला में भरकर दर्जनों बोतल ले जा रहे हैं. ताज्जुब की बात है कि रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ रहने के बाद भी शराब माफिया आसानी से शराब लेकर जा रहे हैं.