अलर्ट. गंगा का जल स्तर बढ़ने के कारण दियारा के गांवों में घुसा पानी
Advertisement
दर्जनों गांव का मुख्यालय से टूटा संपर्क
अलर्ट. गंगा का जल स्तर बढ़ने के कारण दियारा के गांवों में घुसा पानी गंगा का जल स्तर बढ़ने के कारण दियारा के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इन गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है. लोग नाव के सहारे ही आवाजाही करने को मजबूर हो गये हैं. […]
गंगा का जल स्तर बढ़ने के कारण दियारा के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इन गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है. लोग नाव के सहारे ही आवाजाही करने को मजबूर हो गये हैं.
साहिबगंज : लगातार हो रही मूसलधार बारिश के बाद गंगा में ऊफान आ गया है. दियारा इलाकों के दर्जनों से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. दियारा वासी नाव के सहारे आवाजाही करने को विवश हैं. सड़क संपर्क टूट जाने कारण जिला मुख्यालय पहुंचने में परेशानी हो रही है. केंद्रीय जल आयोग के स्थल प्रभारी रंजीत मिश्रा ने बताया कि शनिवार को गंगा का जल स्तर 25.780 मीटर मापा गया.
जो खतरे के निशान 27.25 मीटर से 1.47 मीटर व चेतावनी रेखा से नीचे बह रही है. जल स्तर प्रति घंटे चार सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है. वहीं 24 घंटे में 63 सेंटीमीटर जल स्तर बढ़ने से सदर प्रखंड के चार पंचायत हर प्रसाद, मखमलपुर दक्षिण, मखमलपुर उत्तर व किशन प्रसाद के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इस कारण जिला मुख्यालय से दर्जनों दियारा स्थित गांवों का संपर्क टूट गया है. बारिश के बाद किसान खेती कार्य में जुटे हुए हैं. वहीं आवागमन के लिए लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
ऊंचे स्थानों की तलाश में जुटे ग्रामीण
गंगा का जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण दियारा क्षेत्रों के ग्रामीण सुरक्षित एवं ऊंचे स्थानों की खोज में जुट गये हैं. अपने परिवार व मवेशियों के साथ भटक रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अगर गंगा का जल स्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो दो-चार दिनों में ही हमलोगों को शहर की ओर पलायन करना पड़ जायेगा.
गंगा का जल स्तर चेतावनी रेखा से मात्र 47 सेंटीमीटर नीचे
चार सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा जल स्तर
कौन-कौन गांव का टूटा संपर्क
दियारा में बाढ़ बाढ़ का पानी घुसने के कारण सदर प्रखंड के हर प्रसाद किशन प्रसाद, मखमलपुर उत्तर व मखमलपुर दक्षिण पंचायत के रामनाथ टोला टोपरा, रामनगर, मुसहरी, चासा टोला, मुनीलाल टोला, कादिर टोला, सत भइया टोला, विशनपुर, छट्टू टोला, पासवान टोला, किशन प्रसाद , सरपंच टोला, मखमलपुर, सामद टोला, तीन घरिया टोला, कारगिल हाजी मोइनउद्दीन टोला, सफूर टोला, बिंंद टोला, हरिजन टोला समेत कई गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement