22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथों पर होगी हाइटेक सुरक्षा

साहिबगंज : नयी व्यवस्था के तहत अब चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों की गतिविधियों पर सेटेलाइट के जरिये नजर रखी जायेगी. यदि किसी प्रकार की तनिक भी गड़बड़ी हुई तो दोषी पर कार्रवाई करने में प्रशासन को भी सहुलियत होगी. पदाधिकारी एक जगह बैठ कर केंद्र की गतिविधियों पर कंप्यूटर की स्क्रीन से नजर रख […]

साहिबगंज : नयी व्यवस्था के तहत अब चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों की गतिविधियों पर सेटेलाइट के जरिये नजर रखी जायेगी. यदि किसी प्रकार की तनिक भी गड़बड़ी हुई तो दोषी पर कार्रवाई करने में प्रशासन को भी सहुलियत होगी.

पदाधिकारी एक जगह बैठ कर केंद्र की गतिविधियों पर कंप्यूटर की स्क्रीन से नजर रख सकेंगे. चुनाव आयोग का मकसद भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने है, जिसके तहत यह व्यवस्था की गयी है.

इसकी जानकारी देते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि हर चुनाव में मतदान केंद्रों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था होती है. लेकिन अब ऐसी हाइटेक व्यवस्था पुलिस प्रशासन के लिए वरदान साबित होगा. उन्होंने कहा कि जिले के सभी 775 मतदान केंद्रों के अक्षांश व देशांतर की मापी कर ली गयी है. यानि केंद्रों का एगजेक्ट लोकेशन अब जान लिया गया है. आपात स्थिति में कार्रवाई के लिए हैलीकॉप्टर की भी मदद ली जायेगी.

इन प्रखंडों में रहेगी नजर:

श्री शर्मा ने बताया कि चुनाव के दौरान जिले के राजमहल, बोरियो व बरहेट विधान सभा सेटेलाइट की जद में रहेंगे. यानि जिले के सदर प्रखंड, राजमहल, बोरियो, बरहेट, मंडरो, उधवा, बरहरवा, तालझारी, पतना, के अलावे गोड्डा जिले के बोआरीजोर व सुंदरपहाड़ी प्रखंड पर भी नजर रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें