साहिबगंज : सद्गुरु कबीर सत्संग समारोह ज्ञान यज्ञ का तीन दिवसीय 15वां जिला सम्मेलन राजमहल के काजी गांव के नजदीक सद्गुरु कबीर आश्रम मुरली हॉल्ट में 24 से 26 मई तक आयोजन किया गया है. जिसमें उत्तर प्रदेश से निष्ठा साहेब, कटिहार से पलंग साहेब, दुमका से शांति दासी, दुर्ग मध्य प्रदेश से रंजीत साहेब जी प्रवचन देंगे.
व्यवस्था, सेवक साहेब, संत दास ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में दयानंद, मानु मंडल, रामदेव, रमेश,गणेश, भगवान भगत, धीरेन मंडल,भुदेव मंडल, गरीब दास, गोपाल सकलदेव, मकेश्वर, मधु, जवाहर, पलकु, गरीब, माधवी, दिलचन, रामसाह, हरि मंडल, राम विलाश यादव, निताय राय, वैद्यनाथ यादव, विष्णु राय, गोविंद राय, रामू, जग्गी हजारी लगे हुए हैं.