हादसा . पोखरिया पहाड़ पर पॉकलेन की चपेट में आया युवक
सुरक्षा मानकों का सही से पालन नहीं होने कारण ही आये दिन ऐसे हादसे होते रहते है. जरूरत है सेफ्टी विभाग समय-समय पर मजदूरों के लिए जागरूकता शिविर लगाये.
साहिबगंज : जिला में अवैध खदान में मजदूरों की मौत सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक मजदूरों की मौत होती जा रही है. वहीं प्रशासन तमाशबीन बना हुआ है. महादेव गंज स्थित देशी पोखरिया पहाड़ पर एक अवैध खनन के दौरान शनिवार को एक मजदूर अरुण रजक ( 32 वर्ष) की मौत पॉकलेन की चपेट में आने से हो गयी. मजदूर बरहरवा के विशनपुर का रहनेवाला है. मौत देशी पोखरिया के सामने पहाड़ पर खदान खोलने के क्रम में पॉकलेन से दब कर मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी जयराम सिंह दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया.
सूचना पर पहुंचे प्रभारी थाना प्रभारी जयराम सिंह ने बताया कि खदान का अभी लीज नहीं है. खदान संचालक का अभी तक पता नहीं चला है. पर पॉकलेन को जब्त कर लिया गया है. घटना के बाद पॉकलेन ऑपरेटर विकास यादव फरार है. पुलिस ने बताया कि इन मजदूरों को काम के लिए बरहरवा विशनपुर के सकरी गली से अरुण रजक व गुड्डू को लाया गया था. मृतक के साथ काम कर रहे उनके चाचा बबलू रजक ने बताया कि हमलोग खदान मालिक को नहीं जानते है.
मजदूर ड्रील मशीन का ऑपरेटर था. ऐसा समझा जा रहा है कि अरुण को इसी काम के लिए लाया गया था. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
