साहिबगंज : 14 मई को झामुमो व अन्य पार्टी की ओर से स्थानीय नीति को लेकर झारखंड बंद बुलाया गया है. जिसको देखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में गश्ती व अापराधिक चरित्र के लोगों पर नजर रखें. यह बातें एसपी सुनील भास्कर ने मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि जिले में अप्रैल माह 90 मामले हत्या, डकैती, लूट, मोटरसाइकिल चोरी सहित अन्य मामलों के दर्ज किये गये हैं.
106 मामलों का निष्पादन भी थाना स्तर पर किया गया है. जिसको देखते हुए अापलोग मामला का डिस्पोजल में भी तेजी लायें. उन्होंने कहा कि इन सभी मामले को थाना प्रभारी अपने स्तर से जांच करें.बंदी को को देखते हुए सतर्कता बरतने की बात कही. जहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्यवस्था करने की बात कही. सीमाई क्षेत्र पर हो रहे जाली नोट के धंधे व अफीम की खेती पर नजर रखने का निर्देश दिया.
बैठक में अप्रैल माह में दर्ज 90 मामलों की समीक्षा की गयी. साथ ही कहा कि हर हाल में अपने क्षेत्र में अापराधिक मामला में कमी लायें. जो भी अपराधी फरार हैं उसे पकड़कर कार्रवाई करें. रात्रि में गश्ती लगाने का भी निर्देश दिया. साथ ही लंबित पासपोर्ट व कागजात वैरीफिकेशन का कार्य 15 दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. इस मौके पर सदर डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद, राजमहल डीएसपी अनुदीप सिंह, इंस्पेक्टर जीपी सिंह, अजीत कुमार, सहित जिले के सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे. वहीं बाद में पुलिस सभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें सिपाही के प्रमोशन, वर्दी व अन्य समस्या पर चर्चा की गयी. जिसमें पुलिस के जन कल्याण पर भी चर्चा की गयी. मौके पर पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष तपन दुबे, पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष जनार्दन सिंह, सहित कई पुलिस कर्मी व पदाधिकारी उपस्थित थे.