साहिबगंज : छात्रवृत्ति के लिए कल्याण विभाग द्वारा संचालित साहिबगंज जिले के आदिवासी, एसटी, एससी, ओबीसी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सूची भेजने का निर्देश दिया गया है.
वर्ग आठ तक में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की सूची विपत्र में तथा वित्तीय वर्ष 2016-17 में वर्ग एक से 10 तक के छात्र-छात्राओं की सूची प्रखंड के माध्यम से जिला को 30 अप्रैल तक भेजनी है. ताकि सरकार को छात्रवृत्ति का रिपोर्ट रोस्टर के अनुसार भेजा जा सके. यह जानकारी जिला कल्याण पदाधिकारी उत्तम भगत ने दी.