21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहर बरपा रही गरमी पारा 41 के पार

साहिबगंज : अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में ही सूरज आग उगल रहा है. शुक्रवार को जिले का पारा 41 डिग्री के पार हो गया है. गर्म हवा के कारण दोपहर 12 बजे के बाद शहर की सड़कें वीरान हो गयी. वहीं भीषण गरमी के कारण जिले के विभिन्न स्थानों में जलस्तर गिर जाने से […]

साहिबगंज : अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में ही सूरज आग उगल रहा है. शुक्रवार को जिले का पारा 41 डिग्री के पार हो गया है. गर्म हवा के कारण दोपहर 12 बजे के बाद शहर की सड़कें वीरान हो गयी. वहीं भीषण गरमी के कारण जिले के विभिन्न स्थानों में जलस्तर गिर जाने से पेयजल समेत पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. खास कर महिलाओं को काफी परेशानी हाे रही है. वहीं बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

लगातार बढ़ रही तपिश से लोगाें की परेशानी बढ़ा दी है. लोगों को भरी दोपहरी में निकला मुश्किल हाे गया है. जिससे सड़कें दोपहर में सड़कें वीरान हाे रही जाती है. इक्का-दुक्का लोग ही देखने को मिलते हैं. भीषण गरमी में लोग घरों में ही रहना उचित समझ रहे हैं.

पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ी : गरमी के आते है बाजारों में पेय पदार्थों की बिक्री में इजाफा हो गया है. बाजार विभिन्न प्रकार के पेय पदार्थों से सज गया है. बाजार के लगभग सभी चौक-चौराहों में भी अस्थायी लस्सी की दुकानें व सत्तू की दुकानें लग गयी है. जहां पहुंच कर लोग राहत की सांस ले रहे हैं.

वहीं नींबू पानी का भी इस समय खास मांग है. सड़कें वीरान हो गई और हर कोई अपने चेहरे को पूरी तरह से ढके हुए होते हैं, जी हॉ आजकल साहिबगंज के लोगों की दिनचर्या कुछ इस प्रकार ही हो गया है. साहिबगंज जिला इन दिनों भीषण गर्मी के चपेट में है. हर कोई धूप और गरमी से बचते हुए नहर आते है. सुबह आठ बजे ही धूप कुछ इस कदर गरमी देता है कि लोग घरों में ही दुबके रहना पसंद करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें