राष्ट्रीय पंचायत दिवस व ग्राम स्वराज अभियान के समापन समारोह में शिरकत करेंगे प्रधानमंत्री
Advertisement
जमशेदपुर में पीएम के कार्यक्रम में शामिल होंगे 13 प्रतिनिधि
राष्ट्रीय पंचायत दिवस व ग्राम स्वराज अभियान के समापन समारोह में शिरकत करेंगे प्रधानमंत्री पीएम पहुंचने वाले प्रतिनिधियों से करेंगे सीधा संवाद साहिबगंज : 24 अप्रैल को जमशेदपुर में आयोजित राष्ट्रीय पंचायत दिवस व ग्राम स्वराज अभियान के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबगंज जिले से शिरकत करने वाले 13 प्रतिनिधियों से सीधा संवाद […]
पीएम पहुंचने वाले प्रतिनिधियों से करेंगे सीधा संवाद
साहिबगंज : 24 अप्रैल को जमशेदपुर में आयोजित राष्ट्रीय पंचायत दिवस व ग्राम स्वराज अभियान के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबगंज जिले से शिरकत करने वाले 13 प्रतिनिधियों से सीधा संवाद करेंगे. डीपीआरओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि 23 अप्रैल को साहिबगंज से डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, डीपीआरओ अजीत कुमार सिंह, जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू, जिप सदस्य जोहन मुर्मू,
स्टेलीना मुर्मू, दिनेश तुरी, बरहरवा प्रमुख रूपा सोरेन, मंडरो के ततरिया मुखिया सुनील सोरेन, गंगा प्रसाद पूरब मध्य के मुखिया एलीसमा कुमारी, बड़ी भगियामारी के मुखिया सुसाना बेसरा, दरला पंचायत के मुखिया सुशील टुडू, शरफराजगंज के मुखिया अलाउद्दीन शेख बोरियो अपरोल के मुखिया सुरेश मरांडी कार्यक्रम में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिले में मुखिया के 11, पंचायत समिति सदस्य के 7, वार्ड सदस्य के 95 कुल 113 पद रिक्त हैं. जिनकी सूचना दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement