मंडरो : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीमरतल्ला झील के समीप शनिवार रात मुफस्सिल थाना प्रभारी निलेश कुमार ने 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया. शव की पहचान नहीं हुई है. पुलिस ने शव को बरामद कर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के हाथ, गला व पैर पर कई जख्म के निशान थे.
आंशका व्यक्त किया जा रहा है कि हत्या कर शव को यहां फेंद दिया गया है. थाना प्रभारी निलेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामला स्पष्ट हो जायेगा कि सामान्य मौत है या हत्या की गयी है.