पार्टी स्थापना दिवस को लेकर प्रखंडस्तरीय प्रभारी नियुक्त
राजमहल : स्थानीय निरीक्षण भवन में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उज्जवल मंडल ने की. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार जनहित व विकास कार्य कर रही है. पार्टी कार्यकर्ता सरकार के इस उपलब्धि को जन-जन तक पहुंचायें.
कहा कि छह अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिसे लेकर चार व पांच को सभी प्रखंड में प्रखंडस्तरीय बैठक होगी. जिसे लेकर प्रखंडवार प्रभारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. मंच संचालन जिला महामंत्री कृपानाथ मंडल उर्फ बमबम मंडल व धन्यवाद ज्ञापन राजमहल नगर अध्यक्ष पंकज घोष ने दिया. वहीं गोड्डा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह प्रभारी चक्रधर यादव ने कहा कि संप के 18 विधानसभा में कुछ ही विधानसभा में पार्टी के विधायक है.