साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के गुल्लीभट्ठा निवासी अशोक गोंड (50 वर्ष) को मंगलवार की रात नौ बजे उनके पुत्र विकास गोंड उर्फ सेढी ने जानलेवा हमला कर लोहे के रड से सिर फोड दिया साथ ही बाया पैर भी तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विकास गोंड को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घायल अशोक गोंड के भाई दिलीप गोंड व मुहल्ले के लोगों द्वारा घायल अशोक गोंड को नगर थाना ले जाया गया जहां थाना प्रभारी चंदन कुमार ने इलाज के लिये जिला सदर अस्पताल भेजवाया.
जिला सदर अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिये हाई सेंटर रेफर कर दिया. संबंध में थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि घायल अशोक गोंड के बयान पर पुलिस उनकी पत्नी निर्मला देवी, पुत्र विकास गोंड उर्फ सेढी व प्रकाश गोंड पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुट गयी है.