अभाविप ने किया जाम का विरोध
मंडरो : मिर्जाचौकी में यातायात नियमों का अनुपालन नहीं होने के विरोध में अभाविप द्वारा कराया गया बाजार बंद पूरी तरह सफल रहा. अभाविप कार्यकर्ताओं ने मिर्जाचौकी गांधी चौक पर धरना भी दिया. कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे थे.
कार्यकर्ताओं ने इस दौरान एक भी गाड़ियां चलने नहीं दी. दुकानों को बंद करा दिया. शाम पांच बजे के बाद छींटपुट दुकानें खुलीं. बंद का समर्थन निजी स्कूल ने भी किया. दुकानें बंद रहने के करण बाजार में सन्नाटा रहा. आम लोगों को पेरशानी भी हुई. लाखों के राजस्व का नुकसान भी हुआ.
जाम से होती है परेशानी:
अभाविप कार्यकर्ताओं का कहना था कि मिर्जाचौकी की सड़कों पर जाम के कारण प्रतिदिन गाड़ियों की लंबी कतार लगी रहती है. इस कारण स्कूली छात्रों सहित आमलोगों को सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है.
अभाविप के विकास सोनी ने बताया कि प्रतिदिन सड़क जाम की समस्या को लेकर डीसी ए मुथु कुमार, एसडीओ महेश संथालिया सहित पुलिस पदाधिकारियों को पूर्व में ही अवगत कराया जा चुका है. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया. कार्यकर्ताओं का कहना था कि शहर में नो इंट्री का पालन भी कायदे से नहीं होता है.