Advertisement
विकास की ओर बढ़ा साहिबगंज
साहिबगंज : गणतंत्र दिवस के मौके पर सिदो कान्हो स्टेडियम में झंडोत्तोलन के बाद आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फरवरी में गंगा पुल व बंदरगाह के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री साहिबगंज आ सकते हैं. इसकी तैयारी में प्रशासन जुट गया है. सड़क व सुद्ढ़ यातायात की दिशा में यह जिला आगे बढ़ […]
साहिबगंज : गणतंत्र दिवस के मौके पर सिदो कान्हो स्टेडियम में झंडोत्तोलन के बाद आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फरवरी में गंगा पुल व बंदरगाह के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री साहिबगंज आ सकते हैं.
इसकी तैयारी में प्रशासन जुट गया है. सड़क व सुद्ढ़ यातायात की दिशा में यह जिला आगे बढ़ चुका है. साहिबगंज-गोंविदपुर तक बन रही हाइवे का काम मार्च तक पूरा हो जायेगा. इससे यहां से धनबाद की दूरी तय करने में अब पांच घंटे का समय लगेगा. एनएच 80 पर भी काम शुरू हो चुका है. गंगा पुल को एडीबी रोड से क्रास करते हुए एनएच 80 में मिलने वाली बाई पास सड़क की निविदा कार्य प्रक्रिया में है.
पंचायत चुनाव के बाद जिले के 166 ग्राम पंचायतों में सरकार बनी है. आम लोगों को सरकारी योजनाआें का लाभ मिले इसका पूरा ध्यान रखा जाय. योजनाओं का चयन व उसके क्रियान्वयन के संबंध में पंचायतों, गांव एवं टोले-मुहल्लों में विशेषज्ञों की टीम द्वारा कार्यशाला एवं ग्रामसभा आयोजित कर की जा रही है.
डीसी ने कहा बेहद खुशी की बात है कि इस बार के चुनाव में सभी प्रखंडों में 72-75 प्रतिशत का मतदान हुआ और उसमें अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. यह अच्छा संकेत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement