19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::??????? ?? ???? ?? ??? ?????? ????? ???? ??? ???

ओके::करोड़ों की लागत से बना आइटीआइ कॉलेज फांक रहा धूल फ्लैग-उधवा प्रखंड के छात्र-छात्रा तकनीकी शिक्षा के लिए बाहर जाने को विवश-अब तक कॉलेज भवन में नहीं हो सकी पढ़ाई शुरू -कॉलेज के शुरू हो जाने से राजमहल, उधवा, बरहरवा, तीनपहाड़, राधानगर सहित कई इलाकों के छात्र-छात्रा लाभांवित होते–भवन के खिड़की-दरवाजे टूटने के कगार पर […]

ओके::करोड़ों की लागत से बना आइटीआइ कॉलेज फांक रहा धूल फ्लैग-उधवा प्रखंड के छात्र-छात्रा तकनीकी शिक्षा के लिए बाहर जाने को विवश-अब तक कॉलेज भवन में नहीं हो सकी पढ़ाई शुरू -कॉलेज के शुरू हो जाने से राजमहल, उधवा, बरहरवा, तीनपहाड़, राधानगर सहित कई इलाकों के छात्र-छात्रा लाभांवित होते–भवन के खिड़की-दरवाजे टूटने के कगार पर 20 दिसंबरफोटो संख्या-07-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-कॉलेज भवन प्रतिनिधि, उधवाप्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत स्थित लालपहाड़ में निर्मित आइटीआइ कॉलेज भवन वर्षों से धूल फांक रहा है. लगभग 2.75 करोड़ की लागत से कॉलेज भवन वर्ष 2013 में ही बन कर तैयार हो गया था. कॉलेज के शुरू हो जाने से राजमहल, उधवा, बरहरवा, तीनपहाड़, राधानगर सहित कई इलाकों के छात्र-छात्रा लाभांवित होते. उन्हें तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता. वर्तमान में आइटीआइ कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास का भवन निर्माण कार्य चल रहा है. जिसमे सैकड़ों छात्र-छात्रा कॉलेज परिसर में रहकर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. विभाग द्वारा पिछले दो सत्र से कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने की बात चल रही है. भवन पर भवन बनाये जा रहे हैं, लेकिन अब तक पढ़ाई शुरू नहीं हो रही है. क्षेत्र के सैकड़ों छात्र-छात्रा कॉलेज शुरू होने की आस लगाये बैठे हैं. बहरहाल आइटीआइ कॉलेज भवन धूल फांकती नजर आ रही है. भवन के खिड़की-दरवाजे टूटने के कगार पर है. लाखों रुपये खर्च कर भवन तो बना लिया गया लेकिन उसकी उपयोगिता अभी तक नहीं दिख रही है. क्या कहते हैं ग्रामीण……………….प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों छात्र आस लगाकर बैठे हैं कि कॉलेज शुरू होगी और हमलोग यहां नामांकन करायेंगे. लेकिन पिछले दो सत्र से हमारा समय भी व्यर्थ जा रहा है. वहीं नजदीक में कॉलेज खुलने के कारण दुरस्थ कॉलेज की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.फोटो-01-रोहित कुमार साहा, ग्रामीणक्षेत्र में बेरोजगारी बड़ी समस्या है. इस क्षेत्र में तकनीकी संस्थान खुलने से युवकों में रोजगार के साधन उपलब्ध हो पायेंगे.फोटो-02-नेहरूल इसलाम, ग्रामीणकॉलेज खुल जाने से स्थानीय अभिभावकों की चिंता दूर हो जायेगी. यहां के बच्चे नजदीकी कॉलेज में तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर पायेंगे तथा रोजगार से जुड़ सकेंगे.फोटो-03-ऐनुल हक अंसारी, ग्रामीणबड़ी लागत से बना कॉलेज भवन पिछले दो वर्षों से वीरान पड़ा है. इसलिए इसकी देख-रेख भी नहीं हो पा रही है. विभाग को चाहिए कि कम से कम इसकी देख-रेख के लिए गार्ड की व्यवस्था करे.फोटो-04-सकल हेंब्रम, ग्रामीणतकनीकी शिक्षा से युवा वर्ग का विकास संभव है. इसलिए सरकार ने हमारे क्षेत्र में तकनीकी संस्थान खोला है. जल्द से जल्द कॉलेज चालू हो ताकि क्षेत्र के युवा वर्ग अपने कौशल को उभार सके.फोटो-05-पटवारी मुर्मूक्या कहते हैं विधायक…………………मेरे निर्वाचन क्षेत्र में उधवा, राजमहल व साहिबगंज में आइटीआइ कॉलेज का भवन बनकर तैयार हुआ है. जिसको लेकर इस बार विधानसभा में मामला उठाया गया था. जिस पर सरकार ने जल्द नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने का आश्वासन दिया है.फोटो-06-अनंत ओझा, विधायक क्या कहते हैं उपायुक्त……………..कॉलेज को चालू करने को लेकर प्रशासन सक्रिय है. सरकार का आदेश मिलते ही चालू कर दिया जायेगा. उमेश प्रसाद सिंह, उपायुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें