साहिबगंज : तीन दिन के सांकेतिक हड़ताल के दूसरे दिन भी मनरेगा कर्मियों ने काम बंद रखा और सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. इसके बाद बीडीओ को अपनी मांगों के संबंधित ज्ञापन भी सौंपा.
बीपीओ श्वेता कुमारी ने बताया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होगी तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर कंप्यूटर ऑपरेटर संजीत कुमार, रोजगार सेवक कन्हाई, लेखापाल अबुल अंसारी, जेई पिंकू यादव, देवकांत सहित कई कर्मी उपस्थित थे.