7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::10 ????? ?? ??????? ?? ???? ?? ?????????? ???

ओके::10 लोगों के विरुद्ध हो सकता है सर्टिफिकेट केस फ्लैग-15 दिन के अंदर विद्युत बिल का भुगतान नहीं किया तो होगी कार्रवाई–पूरे क्षेत्र में 1088 उपभोक्ताओं के बीच एक करोड़ 26 लाख 42 हजार 152 रुपये का बिल बकाया संवाददाता, साहिबगंजजिले में एक लाख से ऊपर बकाया रखने वाले 10 उपभोक्ताओं के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस […]

ओके::10 लोगों के विरुद्ध हो सकता है सर्टिफिकेट केस फ्लैग-15 दिन के अंदर विद्युत बिल का भुगतान नहीं किया तो होगी कार्रवाई–पूरे क्षेत्र में 1088 उपभोक्ताओं के बीच एक करोड़ 26 लाख 42 हजार 152 रुपये का बिल बकाया संवाददाता, साहिबगंजजिले में एक लाख से ऊपर बकाया रखने वाले 10 उपभोक्ताओं के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस करने की बात विद्युत अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद ने कही. उन्होंने कहा कि आइटीआइ व महाराजपुर में क्रशर चलाने वाले दिनेश सिंह के पास सात लाख 40 हजार, विनोद कुमार एक लाख 81 हजार, देवदास एक लाख, अर्जुन यादव चार लाख, मदनकांत एक लाख 90 हजार, अशोक यादव एक लाख 75 हजार, आलम एंड ब्रदर्स दो लाख 50 हजार, अफताब आलम एक लाख 16 हजार, टिवंकल कुमार एक लाख 80 हजार, सुमीत सर्राफ तीन लाख 67 हजार, जयमाता दी स्टोन वर्क्स दो लाख नौ हजार, करीमुद्दीन दो लाख एक हजार, विकास कुमार 86 हजार से अधिक का बकाया है. इन लोगों को 15 दिनों के अंदर बिल भुगतान करने का निर्देश दिया गया है नहीं तो सर्टिफिकेट केस किया जायेगा. साथ ही कहा गया है कि पूरे क्षेत्र में 1088 उपभोक्ताओं के बीच एक करोड़ 26 लाख 42 हजार 152 रुपये का बकाया है. सहायक व कनीय अभियंता ने काटा कई बिजली कनेक्शनसदर शहरी क्षेत्र में पांच हजार से अधिक बकाया वाले लोगों के विरुद्ध शनिवार को सहायक व कनीय अभियंता ने घूम-घूमकर दर्जनों उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काट दिया. साथ ही कहा कि बकाया बिल का भुगतान 10 दिनों के अंदर नहीं किया गया तो अन्य बकायेदारों का भी विद्युत कनेक्शन काट दिया जायेगा. यह जानकारी जेई ग्यासुद्दीन ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें