द्वितीय चरण में तीन प्रखंड में हुआ 80 प्रतिशत मतदान : डीसी फोटो नं 28 एसबीजी 23 हैं.कैप्सन: शनिवार को पत्रकारो से बात करते डीसी व अन्य पदाधिकारीगण.संवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज जिले में द्वितीय चरण के तहत शांतिपूर्वक मतदान बरहेट, उधवा व तालझारी प्रखंड में हुआ. तीनों प्रखंड में 80 प्रतिशत मतदान हुआ. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए विकास भवन में कही. उन्होंने कहा कि कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है. प्रथम चरण में जहां 78 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं द्वितीय चरण में 80 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसके लिए मतदाता व मतदान कर्मी व मीडिया के लोग बधाई के पात्र हैं. पूरे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ चुनाव हुआ. उन्होंने कहा कि सुबह 9 बजे तक 15 प्रतिशत, सुबह 11 बजे तक 33 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 61 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे 74 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि देर शाम तक कई बूथों में मतदान की प्रक्रिया जारी रही. कुल मिलाकर 80 प्रतिशत मतदान हुआ. मौके पर डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, डीपीआरओ अजीत सिंह, डीपीओ रामनिवास सिंह, उपस्थित थे.बरहेटप्रखंड का नाम कुल मतदान केन्न्र पुरूष महिला कुलबरहेेट 259 39160 37136 76296तालझारी 152 23191 22660 45851उधवा 353 48386 43819 92205मतदान का प्रतिशतसुबह 9 बजे 15 प्रतिशतसुबह 11 बजे 33 प्रतिशतदोपहर 1 बजे 61 प्रतिशतदोपहर 3 बजे 74 प्रतिशतप्रखंडवार मतदान प्रतिशतबरहेट में 75 प्रतिशततालझारी 70 प्रतिशत्रउधवा 76 प्रतिशतनोट-दोपहर 3 बजे के बाद भी कई बूथों पर मतदान की प्रक्रिया जारी थी.डीसी, एसपी ने किया कई बूथों का निरीक्षण.साहिबगंज . डीसी उमेश प्रसाद सिंह, एसपी सुनील भास्कर ने शनिवार को बरहेट प्रखंड के फुलभंगा, पंचकठिया बरहेट, क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण में शांतिपूर्वक मतदान होने की बात कही.
BREAKING NEWS
??????? ??? ??? ??? ?????? ??? ??? 80 ??????? ????? : ????
द्वितीय चरण में तीन प्रखंड में हुआ 80 प्रतिशत मतदान : डीसी फोटो नं 28 एसबीजी 23 हैं.कैप्सन: शनिवार को पत्रकारो से बात करते डीसी व अन्य पदाधिकारीगण.संवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज जिले में द्वितीय चरण के तहत शांतिपूर्वक मतदान बरहेट, उधवा व तालझारी प्रखंड में हुआ. तीनों प्रखंड में 80 प्रतिशत मतदान हुआ. यह बातें डीसी उमेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement