तालझारी में 76 प्रतिशत मतदान, महिलाओं में दिखा मतदान के प्रति उत्साह राजमहल 28 नवंबरफोटो है3- करणपुरा मतदान केन्द्र में मतदान के लिये कतार में खडी महिला मतदाता4- दुधकोल मतदान केन्द्र में कतार में खडे पुरुष मतदाता5- मतदान केन्द्र का निरीक्षण करते सीओ नरेश मुंडा6- मतदाताओं को मतदाता पर्ची देते मतदान कर्मीप्रतिनिधि, तालझारीत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में तालझारी प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में 76 प्रतिशत मतदान के साथ चुनाव संपन्न हुआ. प्रखंड क्षेत्र के 34937 मतदाताओं ने 152 बूथों पर वोट डालकर 272 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटी में डाल दिया. राजमहल अनुमंडल मुख्यालय में बनाये गये कंट्रोल रुम का कमान अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार बेसरा संभाल रहे थे………………………..महिला मतदाताओं में दिखा उत्साहतालझारी प्रखंड सुदुर आदिवासी व पहाडिया क्षेत्र होने के बावजूद भी मतदान के प्रति महिलाएं उत्साहित दिखीं. जबकि प्रखंड क्षेत्र में अधिकतर महिलाएं अशिक्षित होने के बाद भी मतदान के प्रति जागरुक होकर वोट डाली. महिलाओं ने पहले मतदान कर फिर जलपान किया. ………………………………………..सीओ व बीडीओ ने किया निरीक्षणतालझारी सीओ नरेश कुमार मुंडा व बीडीओ धीरज प्रकाश ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मतदान केन्द्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
BREAKING NEWS
??????? ??? 76 ??????? ?????, ??????? ??? ???? ????? ?? ????? ??????
तालझारी में 76 प्रतिशत मतदान, महिलाओं में दिखा मतदान के प्रति उत्साह राजमहल 28 नवंबरफोटो है3- करणपुरा मतदान केन्द्र में मतदान के लिये कतार में खडी महिला मतदाता4- दुधकोल मतदान केन्द्र में कतार में खडे पुरुष मतदाता5- मतदान केन्द्र का निरीक्षण करते सीओ नरेश मुंडा6- मतदाताओं को मतदाता पर्ची देते मतदान कर्मीप्रतिनिधि, तालझारीत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement