बरहेट : भाजपा महिला मोरचा की प्रदेश अध्यक्ष ऊषा पांडेय ने कहा है कि 2014 में होने वाले लोक सभा चुनाव में केंद्र में काबिज कांग्रेस सरकार नहीं रहेगी. वे बुधवार को मोरचा की प्रदेश मंत्री रेणुका मुमरू के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहीं थीं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई को रोकने में असफल रही है.
महंगाई का खामियाजा इसका सबसे ज्यादा घरेलू महिलाओं को ङोलना पड़ रहा है. देश की सुरक्षा का मामला उठाते हुए उन्होंने कहा कि सीमा पर जिस तरह से आतंकवादियों व विदेशी घुसपैठियों द्वारा सुरक्षा में लगे देश की सेना के जवान शहीद हो गये. बावजुद उन शहीदों के प्रति केंद्र सरकार केवल साहानुभूति व्यक्त करती रही.
लेकिन जैसे ही भाजपा ने देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को सम्मान देने का निर्णय लिया. कांग्रेस अनरगल बयान बाजी पर उतर आये. एक सवाल पर उन्होंने राज्य की स्थिति को चिंताजनक बताते हुए कहा कि जिस राज्य में मुख्यमंत्री को केवल कुर्सी की चिंता हो उस राज्य की जनता की स्थिति सुधर नहीं सकती.
ऊषा पांडे ने कहा कि अब तक राज्य में आतंक निरोधी दस्ता का गठन नहीं हुआ है जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. यही कारण है कि पटना मे हुए सीरियल बम ब्लास्ट में रांची के आतंकी शामिल रहे.