साहिबगंज : राज्य के बनने के बाद भी पिछड़ी जातियों की उपेक्षा होती आ रही है. यहां तक कि संविधान के द्वारा पिछड़ी जातियों को दिया गया हक व अधिकार को राज्य के पूर्ववर्ती सरकार ने छीनने का काम किया है.
यह बाते कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा ने मंगलवार को समाहरणालय के निकट धरना को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि संवैधानिक हक व अधिकार को लेकर पिछले ढ़ाई वर्षो से कांग्रेस ओबीसी संगठन ने जिला प्रमंडल एवं प्रदेश स्तर तक आंदोलन कर रही है. धरना के बाद मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्री मांग पत्र प्रभारी डीसी को सौंपा गया.