18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ???????????? ?? ???? ????? ?????

जिप प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह 20 नवंबरफोटो संख्या- 01 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन- प्रतीक चिन्ह लेते प्रत्याशी.नगर प्रतिनिधि, पाकुड़त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के तीसरे चरण में होने वाले जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति एवं वार्ड सदस्य के बीच प्रतीक चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है. तीसरे चरण में लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा एवं पाकुड़िया […]

जिप प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह 20 नवंबरफोटो संख्या- 01 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन- प्रतीक चिन्ह लेते प्रत्याशी.नगर प्रतिनिधि, पाकुड़त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के तीसरे चरण में होने वाले जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति एवं वार्ड सदस्य के बीच प्रतीक चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है. तीसरे चरण में लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा एवं पाकुड़िया प्रखंड में चुनाव कराया जाना है. जिसमें जिला परिषद पद प्रत्याशियों के बीच प्रतीक चिन्ह का आवंटन निर्वाची पदाधिकारी सह अपर सममाहर्ता सुधीर बाड़ा ने किया है. एसी श्री बाड़ा ने प्रत्याशियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि समय पर आय-व्यय का लेखा-जोखा जमा करें. पाकुड़िया निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 अनुसूचित जन जाति, अन्य जिला परिषद सदस्य पद के लिए कालीदास मरांडी को कोट, देवीलाल मुर्मू को बल्लेबाज, पाउल सोरेन को गले की टाई, बुधीशल टुडू को डीजल पंप, मंशा सोरेन को अंगुठी, श्रीमानसिंह हेंब्रम को गुब्बारा, स्टीफन टुडू को ब्लैक बोर्ड, रेणुता सोरेन को एयरकंडीशनर, शिवलाल बेसरा को बेल्ट, स्टीफन मरांडी को बोतल, निर्वाचन क्षेत्र संख्या16 अनुसूचित जनजाति अन्य जिला परिषद पाकुड़िया में एमानुएल मुर्मू को कोट, एमेली सोरेेन को बल्लेबाज, जुली खृष्ट मुनी गले की टाई, दारोगा टुडू को डीजल पंप, भादु देहरी को अंगुठी, योगेश टुडू को गुब्बारा, राजेंद्र मुर्मू को ब्लैक बोर्ड, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 03 अमड़ापाड़ा अनुसूचित जनजाति महिला जिला परिषद सदस्य पद के परमीला टुडू को कोट, प्रेमलता सोरेन को बल्लेबाज, फुलमूनी मरांडी को टाई, बिटीसुनी हेंब्रम को डीजल पंप, सुरीफूल हेंब्रम को अंगुठी, लिट्टीपाड़ा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 02अन्य पिछड़ा वर्ग महिला जिला परिषद के लिए उन्नति सेन को कोट, पिनाकी रंजन साहा बल्लेबाज, रिंकू कुमारी टाई, सुप्रिया साहा डीजल पंप, हसीना खातून अंगूठी, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 01 अनुसूचित जनजाति महिला, जिला परिषद के लिए अनिता मुर्मू को कोट, कुष्टिना मरांडी को बल्लेबाज, नीरूपा टुडू को टाई, बेसागी पहाड़िन को डीजल पंप, शैवालिनी मरांडी को अंगुठी प्रतीक चिह्न आवंटित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें