13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?? ??? ?????? ?? ??? ??? ???? ?? ????

पाकुड़ भी में धूमधाम से हुई मां काली की पूजा 12 नवंबर फोटो संख्या-03,04, 05, 06 व 07 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- श्मशान काली मंदिर, राजापाड़ा मंदिर, महेशपुर में स्थापित माँ काली की प्रतिमा , श्मशान काली मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ व रेलवे स्टेशन परिसर में तैयार पूजा पंडालप्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यलाय व […]

पाकुड़ भी में धूमधाम से हुई मां काली की पूजा 12 नवंबर फोटो संख्या-03,04, 05, 06 व 07 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- श्मशान काली मंदिर, राजापाड़ा मंदिर, महेशपुर में स्थापित माँ काली की प्रतिमा , श्मशान काली मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ व रेलवे स्टेशन परिसर में तैयार पूजा पंडालप्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यलाय व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में काली पूजा धूमधाम से मनायी गयी. दूर दराज से लोग जिला मुख्यालय में पूजा समितियों द्वारा बनाये गये भव्य पंडाल व आकर्षक विद्युत सज्जा देखने पहुंचे. सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ कालीतल्ला स्थित श्मशान काली, राजापाड़ा नित्य काली, ग्वालपाड़ा स्थित आनंदमयी, मद्यपाड़ा स्थित ग्राम रक्षा खेपा काली मंदिर आदि पूजा स्थलों में उमड़ी. श्मशान काली पूजा स्थल पर पाठाबलि दी गयी. जिला मुख्यालय के ग्वालपाड़ा, मूर्की मां तल्ला, राजापाड़ा, तांतीपाड़ा, रेलवे मैदान, मालगोदाम रोड, सिंधीपाड़ा, नेताजी सुभाष चौक, कालिकापुर आदि स्थानों में पूजा अर्चना की गयी. महेशपुर प्रखंड व उसके आस-पास के क्षेत्रों में दर्जनों स्थानों पर परंपरागत ढंग से मां काली की पूजा-अर्चना की गयी. आनंदमयी काली मंदिर, सिद्धेश्वरी काली मंदिर, रखाल काली, गढ़बाड़ी में मां काली की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की गयी. अमलादही में रात्रि 12 बजे निशि पूजा तथा बुधवार को 10 बजे वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया. वहीं पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय के अलावा पलियादाहा, रामपुर, मोगलाबांध आदि स्थानों में प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. अमड़ापाड़ा, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा प्रखंड में भी प्रखंड व उसके आस-पास के क्षेत्रों में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई.लोगों ने खूब लिया मेले का आनंद फोटो संख्या- 08कैप्सन-कलीतल्ला मे लगे मेलेे मंे उमडी भीडपाकुड़/महेशपुर . शहर के विभिन्न मंदिरों व पूजा पंडालों के समीप कालीपूजा के अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया गया. कलीतल्ला श्मशान काली पूजा स्थल के समीप बुधवार को मेले में लोगों की काफी भीड़ रही. मेले में आये लेागों की सुरक्षा को लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्र पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया था. वहीं महेशपुर उच्च विद्यालय खेल मैदान में असकंधा तथा अमलादही में मेले का भी आयोजन किया गया. काली पूजा के अवसर पर खूब हुआ जुए का खेल…………….. पाकुड़. पुलिस प्रशासन के लाख कोशिश बावजूद काली पूजा के अवसर पर शहर के विभिन्न जगह जुआ का खेल चलता रहा. हांलाकी पुलिस के द्वारा जुआ के अड‍्डे पर लगातार छापेमारी की, लेकिन पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा. सूत्रों की माने तो पाकुड़ व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में 50 लाख तक का जुआ का कारोबार हुआ.हर्षोल्लास के साथ मनाई गई दीपावली. फोटो संख्या-09कैप्सन- दीपावली में फूलझड़ी जलाता बच्चा पाकुड़ . जिले में दिपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. आम सहित खास लोगों ने अपने-अपने अंदाज में दिपावली की खुशियां बांटी. जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालयों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने अपने अपने घरों में मिट्टी के दीये के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स लाइट, मोमबती आदि जलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें