ओके :: आधुनिकता की दौर में गुम हो रही दीप जलाने की परपरा प्रतिनिधि,साहिबगंज : दीपावली अर्थात रौशनी का त्यौहार में लोग घरों की सफाई कर व्यवस्थित रूप से सजाते हैं. मां लक्ष्मी व गणेश की पूजा-अर्चना कर दीपक जलाते है. दो दर्शक पूर्व लोग दीपावली के दिन के छत व आंगन को दीप से सजाते थे. लेकिन आधुनिकता के दौर में दीपक जलाने की परंपरा अब गुम होती जा रही है. अब लोग पूजन कार्यक्रम में 5 व 11 दीपक जलाते है. इसके बाद अपने घरों को कृत्रिम विद्युत बल्बों व झालरों से सजाते है. चाहे कितनी भी राशि खर्च हो लोगो का इससे कोई लेना-देना नहीं होता. हमारें बुर्जुगों की बात माने तो दीपक जलने से जो फायदा व आंनद लोगों को प्राप्त होता है. वह विद्युत झालरों से प्राप्त नहीं होता. इस परंपरा के बारे में शहर के लोगों की प्रतिक्रिया प्राप्त हुआ जो इस प्रकार है. पुराने दौर पर आधुनिकता भारी : अरविंद गुप्तासाहिबगंज: शहर के एलसीरोड निवासी अरविंद गुप्ता ने कहा कि पुराने जमाने की परंपरा परआज के आधुनिकता भारी पड़ रहा है. लोग कम समय में कार्यों का निष्पादन कर लेना चाहते है. जिसका परिणाम यह है कि पुरानी परंपरा समाप्त होने के कगार पर है. प्रत्येक घरों में जलाना चाहिए दीप – शंकर साहसाहिबगंज: शहर के चैती दुर्गा निवासी शंकर साह ने कहा कि दीपावली के दिन लोग जितना भी विद्युत झालर अपने मकानो में लगा लें. लेकिन प्रत्येक लोगों को अपने घरो में कम से कम 21 दीपक जलाना चाहिए . क्योकि दीपावली दीपक व रौशनी का त्यौहार है. बिजली गुल होती ही खुल जाती है पोल – रामजी ठाकुरसाहिबगंज: शहर के तालबन्ना निवासी रामजी ठाकुर ने बताया कि आधुनिकता के दौर में आज हमारे समाज के लोग दीपावली के दिन दीपक कम व विद्युत झालर ज्यादा मात्रा में जलाते है. लेकिन बिजली गुल होते ही आधुनिकता की पोल खुल जाती है.
??? :: ???????? ?? ??? ??? ??? ?? ??? ??? ????? ?? ?????
ओके :: आधुनिकता की दौर में गुम हो रही दीप जलाने की परपरा प्रतिनिधि,साहिबगंज : दीपावली अर्थात रौशनी का त्यौहार में लोग घरों की सफाई कर व्यवस्थित रूप से सजाते हैं. मां लक्ष्मी व गणेश की पूजा-अर्चना कर दीपक जलाते है. दो दर्शक पूर्व लोग दीपावली के दिन के छत व आंगन को दीप से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement