साहिबगंज : जिरवाबाड़ी ओपी थाना के सामने स्थित विद्युत विभाग के एसी कार्यालय में गुरुवार को विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता धीरेंद्र त्रिवेदी का स्थानांतरण हो जाने पर उन्हें उपहार देकर विदाई दी गयी.
इस अवसर पर कार्यपालक विद्युत अभियंता हृदयनंद शर्मा, विद्युत कार्यपालक अभियंता नथन रजक, सहायक विद्युत अभियंता अनुप लाल बिहारी, कनीय अभियंता अल्का राज, कनीय अभियंता मुरलीधर प्रसाद, अवधेश दास, सबील कुमार, क्रांति पासवान, सुधीर, मनोज यादव, श्याम नारायण यादव, मनोज कुमार, अमरनाथ यादव, जयकुमार, संतोष ठाकुर, मृत्युंजय कुमार, मनीष कुमार, कृष्ण देव सिंह, विनोद कुमार सिन्हा, अशोक लाल दास, मुन्ना सिन्हा, सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे.