साहिबगंज : अक्षय तृतीया के अवसर पर सोमवार को जिले भर में सोने के सिक्के व जेवर खरीदने के लिए आभूषण दुकानों में काफी भीड़ जुटी. जिला मुख्यालय के चौक बाजार स्थित अशोक दीवान, संजय दीवान, दुर्गा ज्वेलर्स के संजय स्वर्णकार ने बताया कि सोमवार को शहर में करीब 75 से 80 लाख के स्वर्ण आभूषण की बिक्री हुई है.
वहीं जिले के मंडरो, बोरियो, बरहेट, तालझारी, राजमहल, उधवा, पतना, बरहरवा, कोटालपोखर, तीनपहाड़ में भी 30 से 40 लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण की बिक्री हुई. इधर सुबह से देर शाम तक कड़ी धूप के बावजूद महिलाएं स्वर्ण आभूषण खरीदने के लिए दुकानों में पहुंच रही थी.