Advertisement
एटीएम चोरी मामले में एक गिरफ्तार, बोलेरो जब्त
उधवा : पाकुड़ जिला के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित एसबीआइ के एटीएम में चोरी के मामले में पाकुड़ पुलिस ने राधानगर थाना क्षेत्र के पियारपुर गांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जबकि इस मामले में पुलिस ने साहेबगंज से बिना नं0 के सादे रंग का एक बोलेरो भी बरामद किया है. थाना पुलिस […]
उधवा : पाकुड़ जिला के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित एसबीआइ के एटीएम में चोरी के मामले में पाकुड़ पुलिस ने राधानगर थाना क्षेत्र के पियारपुर गांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जबकि इस मामले में पुलिस ने साहेबगंज से बिना नं0 के सादे रंग का एक बोलेरो भी बरामद किया है.
थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों लिट्टीपाड़ा एसबीआइ एटीएम से पांच लाख 20,500 रुपये की चोरी हुई थी. जिसमें चोरों की गिरफ्तारी को लेकर साहेबगंज राधानगर थाना के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान पियारपुर निवासी रैसुद्दीन शेख उर्फ मिस्त्री को गिरफ्तार किया.
हालांकि एक व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ने से पहले ही फरार हो गया. छापेमारी अभियान में पाकुड़ पुलिस इंस्पेक्टर एसएस तिवारी मुफस्सिल थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, राधानागर थाना पुअनि महेश्वर सिंह सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement