21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिनों में चकाचक हो शहर

अच्छी खबर . डीसी ने की साहिबगंज व राजमहल के वार्ड पार्षद व पदाधिकारियों संग बैठक, कहा साहिबगंज : साहिबगंज व राजमहल नगर की 15 दिनों में करें पूर्ण सफाई. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार की देर शाम विकास भवन सभागार में साहिबगंज व राजमहल नगर पर्षद के वार्ड पार्षद व पदाधिकारी […]

अच्छी खबर . डीसी ने की साहिबगंज व राजमहल के वार्ड पार्षद व पदाधिकारियों संग बैठक, कहा
साहिबगंज : साहिबगंज व राजमहल नगर की 15 दिनों में करें पूर्ण सफाई. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार की देर शाम विकास भवन सभागार में साहिबगंज व राजमहल नगर पर्षद के वार्ड पार्षद व पदाधिकारी के साथ बैठक करते हुए कही. उन्होंने कहा कि नमामि गंगे के तहत साहिबगंज व राजमहल को लिया गया है. जिसके तहत इन दोनों शहरों को गंगा तट व मुख्य बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाते हुए सफाई करनी है. उन्होंने कचरा उठाव व इसका निष्पादन कैसे किया जाय.
इस पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि राजमहल के 12 वार्ड के आठ किलोमीटर शहर व 13 किलोमीटर ग्रामीण तथा साहिबगंज के 28 वार्ड के 9 किलोमीटर मुख्य व 28 किलोमीटर शहर के छोटे मार्ग में कचरा उठाव आदि की जानकारी दी गयी. घोघी गांव में सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट के तहत कूड़ा फेंकने के लिए शहर के मुख्य मार्ग से चार पहिये गाड़ी एवं छोटे मार्ग से ऑटो व ई-रिक्शा से कचरा का उठाव कर उसके निष्पादन केन्द्र भेजने की बात कही. उन्होंने कहा कि निष्क्रिय केन्द्र देवघर, मधुपुर में बनाया गया है.
जहां यहां से कचरा अधिक मात्रा में आने पर लोगों को मेडिकल कचरा, थर्मोकॉल व प्लास्टिक के कचरा को निष्क्रय किया जायेगा. शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिये 28 सितंबर को बैठक करने की बात कही. साथ ही शहर के सौदर्यीकरण के लिये अलग से योजना बनाकर आगामी 2035 वर्ष के योजना का निष्पादन पर चर्चा की गई.
इस अवसर पर डीडीसी प्रेमकांत झा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमित प्रकाश, नप पदाधिकारी मिथिलेश सिंह, नप पदाधिकारी राजमहल राधेश्याम, वार्ड पार्षद पूनम किरण चौरसिया, अनवर अली, गणेश तिवारी, नवीन भगत, सहित साहिबगंज व राजमहल के दर्जनों वार्ड पार्षद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें