Advertisement
डीसी को कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश
साहिबगंज : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को नौ नयी सरकारी योजनाओं का ऑन लाइन उद्घाटन किया. विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये डीसी को इन सभी योजनाओं में तेजी लाते हुए कार्य करने का निर्देश दिया. श्री दास ने एम गर्वमेंट बेप्स, एम गर्वमेंट मोबाइल, मोबाइल जिंगल, एम गर्वमेंट लॉ, मीडिया मैसेज, सीएमओ डू लेटिव, सीएम […]
साहिबगंज : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को नौ नयी सरकारी योजनाओं का ऑन लाइन उद्घाटन किया. विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये डीसी को इन सभी योजनाओं में तेजी लाते हुए कार्य करने का निर्देश दिया. श्री दास ने एम गर्वमेंट बेप्स, एम गर्वमेंट मोबाइल, मोबाइल जिंगल, एम गर्वमेंट लॉ, मीडिया मैसेज, सीएमओ डू लेटिव, सीएम अर्वनेस, झारखंड सीओ रेट टू
फंडामेटल योजना का उद्घाटन किया. इस पर सभी योजनाओं को जनता के साथ सीधे जोड़कर लागू करने की बात कही. मौके पर मुख्य सचिव राजीव गौवा, आइटी सचिव सुनील वर्णवाल, साहिबगंज से डीसी उमेश प्रसाद सिंह, एसी निरंजन कुमार, डीईओ भेलेरियन तिर्की, डीएसई जयगोविंद सिंह, सीएस डॉ बी मरांडी उपस्थित थे.
सी-ग्राम व जन संवाद कार्यक्रम में तेजी लाये : सुनील
आइटी सचिव सुनील वर्णवाल ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये एसी निरंजन कुमार से कहा कि सी-ग्राम व जन संवाद कार्यक्रम में तेजी लायें. इन्होंने कहा कि 250 मामले में 192 मामले का निष्पादन कर दिया गया है. मौके पर कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
सीएस का वीडियो कांफ्रेसिंग आज
सीएस डॉ राजीव गौवा बुधवार को जिले में चल रहे विकास योजनाओं एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य की समीक्षा वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये डीसी उमेश प्रसाद सिंह से करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement