मां व परिजन आज होंगे रवाना
साहिबगंज : रांगा थाना क्षेत्र के बड़तल्ला अंतर्गत अठगांव निवासी फुलिन मुमरू को दिल्ली में प्रताड़ित करने व बंधक बना कर नौकरानी का काम करने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है. पीड़िता को गैर सरकारी संगठन शक्ति वाहिनी तथा दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने बंधक से मुक्त कराया है.
इस संबंध में पुलिस नौकरानी को पीटने के आरोप में वसंत कुंज निवासी मालकिन वंदना धीर (50) को हिरासत में लिया है. इधर, दिल्ली पुलिस ने मामले की सूचना साहिबगंज डीसी को दी है. इसके बाद जिला प्रशासन की पहल पर युवती के परिजनों को बुधवार को दिल्ली भेजा जायेगा.
क्या है मामला : दिल्ली की एक अदालत ने एक लड़की की कथित तौर पार पिटाई करने तथा उसे बंधक बना कर रखने के मामले में उसकी नियोक्ता को एक दिन के लिए मंगलवार को पुलिस हिरासत में भेज दिया. जानकारी के अनुसार, निजी कंपनी में काम करने वाली वंदना धीर के यहां यह लड़की नौकरानी का काम करती थी.
लड़की नाबालिग बतायी जा रही है. मैट्रोपोलिटन मटिस्ट्रेट गोमती मनोचा के समक्ष वंदना को पेश किया तथा पूछताछ के लिए का दिन के लिए पुलिस को सौंप दिया गया. अदालत सूत्रों के अनुसार पुलिस ने मजिस्ट्रेट को बाताया कि पीड़िता की आरोपित ने निर्ममता से पिटाई की है तथा उसका इलाज चल रहा है.
पीड़िता को वंदना के वसंत कुंज स्थित मकान से निकाला गया था, जहां वह नौकरानी का काम करती थी. लड़की की मेडिकल जांच के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जताया गया है तथा सोमवार की रात वंदना के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है.
इधर, उपायुक्त के निर्देश पर पुलिस की मां व अन्य परिजनों को बुधवार को दिल्ली भेजा जायेगा. इस संबंध में रांगा थाना प्रभारी नारद पासवान ने बताया कि फुलिन की मां सूरज किस्कू व अन्य परिजनों को लेबर इंस्पेक्टर के साथ ट्रेन से दिल्ली भेजने की व्यवस्था की जा रही है. इसे लेकर ट्रेन में आरक्षण कराया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, चार वर्ष पहले युवती के पिता फुलाई मुमरू की मौत हो गयी थी. इसके बाद फुलिन को दलाल ने काम दिलाने के बहाने दिल्ली ले जाकर बेच दिया था. इसके बाद से वह घर लौट कर नहीं लौट पायी.
फुलिन दिल्ली में नौकरानी का काम करती थी. उसके साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस संबंध में दिल्ली में ही प्राथमिकी दर्ज की गयी है. युवती के परिजनों को दिल्ली भेजने का दायित्व राजमहल डीएसपी विजय ए कुजूर को दिया गया है. परिजनों को बुधवार को ट्रेन से दिल्ली भेजा जायेगा.
– अवध बिहारी राम, एसपी, साहिबगंज