साहिबगंज : शहर के साउथ कॉलोनी स्थित रेलवे रिक्रेएशन क्लब ‘नाचघर’ में 62 वर्षो से दुर्गापूजा की जा रही है. यहां 1951 में पहली बार दुर्गा पूजा शुरू हुई, इसके बाद लगातार प्रत्येक वर्ष पूजा होते आ रही है. यहां वैष्णव रीति से मां दुर्गा की पूजा की है.
1960 से पहले तक शहर के साउथ कॉलोनी से लेकर नार्थ कॉलोनी व झरना समेत दूसरे मुहल्ले में रहने वाले रेल कर्मचारी यहां के दुर्गा पूजा आयोजन में शामिल होते हैं. उस यह एकमात्र पूजा स्थल था. पूजा के आयोजन में रेल कॉलोनी के आसपास रहने वाले दूसरे लोगों का सहयोग भी मिलता है.