तालझारी : थाना पुलिस व सीआरपीएफ की दो बटालियन द्वारा संयुक्त रूप से महाराजपुर मोतीझरना से सटे पहाड़ी इलाकों में रविवार को सर्च अभियान चलाया गया. पुलिस को यहां नक्सली के छिपे होने की आशंका थी.
अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी प्रयाग दास ने किया. इस दौरान पुलिस के जवानों ने गदवा पहाड़, तुतीपहाड़, कल्तीभट्ठा, मुनदीपहाड़, कारीपहाड़, सरबल्ला पहाड़ सहित दर्जनों पहाड़ों की तलाशी ली. लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा. समाचार लिखे जाने तक सर्च अभियान जारी था. अभियान के दौरान सीआरपीएफ के दो बटालियन के 120 जवान हैं.
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार की रात्रि लगभग एक सौ की संख्या में ग्रामीणों ने टॉर्च की रोशनी देखी थी. इस कारण ग्रामीणों में भय का माहौल था. मौके पर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर अरुण कुमार, एएसआइ विजय सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.