29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोताही बरते, तो होगी कार्रवाई

साहिबगंज : अंतिम बच्चों तक पहुंच कर पोलियो की खुराक पिलाये. यह बात स्वास्थ्य सेवा झारखंड, रांची के अपर निदेशक डॉ विजय प्रसाद ने कही. शनिवार को संयुक्त स्वास्थ्य भवन स्थित सिविल सजर्न कार्यालय में जिले के स्वास्थ्य पदाधिकारी व चिकित्सकों की बैठक हुई. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिला पोलियो मुक्त हो गया […]

साहिबगंज : अंतिम बच्चों तक पहुंच कर पोलियो की खुराक पिलाये. यह बात स्वास्थ्य सेवा झारखंड, रांची के अपर निदेशक डॉ विजय प्रसाद ने कही.

शनिवार को संयुक्त स्वास्थ्य भवन स्थित सिविल सजर्न कार्यालय में जिले के स्वास्थ्य पदाधिकारी चिकित्सकों की बैठक हुई. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिला पोलियो मुक्त हो गया है, लेकिन साहिबगंज पाकुड़ जिला बाकी रह गया है. इसलिए इन दोनों जिले में 15 से 17 सितंबर तक विशेष पोलियो अभियान चलाया जा रहा है.

नहीं चलेगी बहानेबाजी

श्री प्रसाद ने कहा कि तीन दिवसीय पोलियो उन्मूलन में किसी प्रकार की बहानेबाजी नहीं चलेगी. हमे शत प्रतिशत लक्ष्य चाहिए. कार्यो मे लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों कर्मचारियों के ऊपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

चिपकायें पोस्टर

पोलियो उन्मूलन जागरूकता के लिए विभाग द्वारा जिले को प्राप्त पोस्टर नहीं चिपकाने पर अपर निदेशक श्री प्रसाद ने नाराजगी जाहिर की और रात भर में पोस्टर चिपकाने का निर्देश दिया.

कार्य में लगेगी 189 नाव

अपर निदेशक डॉ विजय ने बताया कि तीन दिवसीय पोलियो अभियान में विभाग द्वारा 189 नाव को लगाया गया है. क्योंकि जिले की 30 प्रतिशत आबादी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रहती है. 177 नाव पोलियो अभियान में 12 नाव को जिला स्तर के पदाधिकारी सुपरवाइजरों को निरीक्षण के लिए रखा गया है.

अच्छे कार्य करने वाले होंगे पुरस्कृत

अपर निदेशक श्री प्रसाद ने कहा कि पोलियो अभियान में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी चिकित्सकों को दंडित अच्छे कार्य करने वाले को पुरस्कृत भी किया जायेगा.

ये भी थे उपस्थित

मौके पर सिविल सजर्न डॉ विनोद कुमार, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ थोमस मुमरू, जिला मलेरिया निवारण पदाधिकारी डॉ पीपी पांडे, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ डी गोस्वामी, डॉ मोहन पासवान, डॉ दिलीप कुमार, डॉ एमएन सिन्हा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव कुमार, जिला डाटा मैनेजर धर्मेंद्र कुमार सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें