राजमहल : हिरणपुर थाना क्षेत्र से चोरी की गयी मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद कर ली है. इस संबंध में तीनपहाड़ पुलिस पिकेट प्रभारी अजय राम ने बताया कि हिरणपुर थाना क्षेत्र से अज्ञात चोरों ने सुभाष चंद्र रक्षित का मोटरसाइकिल सं जेएच 17 बी 5155 चोरी कर ली थी.
चोरी की मोटरसाइकिल को स्थानीय रेलवे ग्राउंड स्थित झाड़ी के समीप लावारिस अवस्था में छोड़ दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस संबंध में थाना कांड संख्या 112/13 दर्ज किया गया है.