21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… गायत्री परिवार छात्रों को करेगा सम्मानित

साहिबगंज. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में वर्ष 2014 मे भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 18 अक्तूबर को हुई. जिसमें साहिबगंज उप जोन से कुल 2500 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. रविवार को गायत्री परिवार के द्वारा परीक्षाफल का प्रकाशन किया गया. गायत्री परिवार के संयोजक हरिहर मंडल ने बताया कि चयनित प्रतिभागी को […]

साहिबगंज. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में वर्ष 2014 मे भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 18 अक्तूबर को हुई. जिसमें साहिबगंज उप जोन से कुल 2500 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. रविवार को गायत्री परिवार के द्वारा परीक्षाफल का प्रकाशन किया गया. गायत्री परिवार के संयोजक हरिहर मंडल ने बताया कि चयनित प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया जायेगा. चयनित प्रतिभागी इस प्रकार हैं-वर्ग 5 मे प्रथम हर्षित कुमार नेशनल पब्लिक स्कूल, द्वितीय खुशबू कुमारी, ज्योतिर्गमय विद्या बिहार, तृतीय सोनू कुमार दी ग्रामर स्कूल. वर्ग 6 मे प्रथम राहुल कुमार शर्मा मध्य विद्यालय कृष्णनगर, द्वितीय अभिषेक कुमार केंद्रीय विद्यालय साहिबंगज, तृ तीय भारती कुमारी बालिका उत्क्रमित विद्यालय पोखरिया.वर्ग 7 मे प्रथम नीरज कुमार मध्य विद्यालय कृष्णनगर, द्वितीय परवेज मुर्शरफ मध्य विद्यालय कृष्णनगर, तृतीय सुलेमान हांसदा संत जेवियर्स हिंदी माध्यम.वर्ग 8 मे प्रथम नेहा कुमारी मध्य विद्यालय कृष्णनगर, द्वितीय विकास कुमार उच्च विद्यालय बाखरपुर, तृतीय हेमागिनी हांसदा संत जेवियर्स हिंदी माध्यम. वर्ग 9 मे प्रथम मेनका हेंब्रम संत जेवियर्स हिंदी माध्यम, द्वितीय पूजा कुमारी अमर ज्योति विद्या मंदिर बाखरपुर, तृतीय आसरिता कुमारी अमर ज्योति विद्या मंदिर बाखरपुर. वर्ग 10 में प्रथम उदभव ओझा संत जेवियर्स हिंदी माध्यम, द्वितीय अब्दुल रहीम उत्क्रमित उच्च विद्यालय सौती चौकी पांगडो, तृतीय धर्मनंदिनी कुमारी बालिका उत्क्रमित उच्च विद्यालय पोखरिया.वर्ग 11 में अरुण यादव अमर ज्येाति विद्या मंदिर बाखरपुर, द्वितीय अतुल कुमार सिंह वीन कोचिंग सेंटर, तृतीय रोहित कुमार अमर ज्योति विद्या मंदिर बाखरपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें