उधवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित एसजीएसवाइ प्रशिक्षण केंद्र में मनरेगा कर्मियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को बीडीओ विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्री कुमार ने पंचायतवार सभी लंबित मनरेगा योजना एवं इंदिरा आवास योजना की जानकारी ली.
इसके अलावे मनरेगा मजदूरों का आधार सिडिंग करने व जनसेवक को पंचायतवार दो-दो स्वयं सहायता समूह का गठन पूर्व के दिये गये दिशा निर्देश के तहत करने का आदेश दिया. इस अवसर पर बीपीओ सुमित कुमार, कुमार गौरव, सहायक अभियंता अब्दुल फारूख, कनीय अभियंता दिलीप साह, रवींद्र कुमार सहित पंचायत सेवक व रोजगार सेवक उपस्थित थे.