22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाडि़या ग्रामीण ने किया एसडीओ से केसीसी में धांधली की शिकायत

प्रतिनिधि, साहिबगंजसमाहरणालय में गुरुवार को तालझारी प्रखंड के महाराजपुर पंचायत के विभिन्न पहाडि़या गांव के ग्रामीणों ने पहुंचकर एसडीओ जीतेंद्र देव को केसीसी लोन में बैक मैनेजर द्वारा धांधली करने व लोन की रकम से ज्यादा का नोटिस भेजने की शिकायत दर्ज करायी है. इस दौरान पहाडि़या ग्रामीणों ने बताया कि महाराजपुर स्थित वनांचल ग्रामीण […]

प्रतिनिधि, साहिबगंजसमाहरणालय में गुरुवार को तालझारी प्रखंड के महाराजपुर पंचायत के विभिन्न पहाडि़या गांव के ग्रामीणों ने पहुंचकर एसडीओ जीतेंद्र देव को केसीसी लोन में बैक मैनेजर द्वारा धांधली करने व लोन की रकम से ज्यादा का नोटिस भेजने की शिकायत दर्ज करायी है. इस दौरान पहाडि़या ग्रामीणों ने बताया कि महाराजपुर स्थित वनांचल ग्रामीण बैक के मैनेजर ने महाराजपुर पंचायत के कल्दी भिट्ठा, छोटा चमदी, बड़ा, चमदी, ताड़गाछी, टूटी पहाड़ के ग्रामीणों को बुलाकर केसीसी लोन देते हुए कहा कि लोन की रकम से 6200 रुपये का बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस में फिक्स करा दिया गया है. रुपये पांच साल में डबल हो जायेगा. इंश्योरेंस के बाद मैनेजर ने केसीसी लोन का रकम किसी को 1300 तो किसी को दो हजार रुपये करके दिया. अब ग्रामीणों के पास 26 हजार रुपये का नोटिस आया है. जिसने लोन नहीं लिया था उसे भी नोटिस भेज दिया गया है. इसपर एसडीओ ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है. मौके पर समसुन पहाडि़या, बुधू पहाडि़या, महेश पहाडि़या, कापे पहाडि़या, सुरजा पहाडि़या, शंकर पहाडि़या, जुपली पहाडि़न, गोड़ी पहाडिया समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.———————————-फोटो नंबरर 30 एसबीजी 10 हैकैप्सन : गुरुवार को समाहरणालय पहुंचे पीडि़त पहाडि़या ग्रामीण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें