22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरजी कार्ड बना कर अनाज की हेराफेरी

चंदवारा : प्रखंड भवन में पंसस की बैठक प्रमुख महेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई. संचालन प्रभारी बीडीओ ओमप्रकाश मंडल ने किया. बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान कई शिकायतें सामने आयी. विशेष रूप से पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर सदस्यों ने रोष जताया. शिकायत मिली कि पीडीएस दुकानदार मात्र दो दिन […]

चंदवारा : प्रखंड भवन में पंसस की बैठक प्रमुख महेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई. संचालन प्रभारी बीडीओ ओमप्रकाश मंडल ने किया. बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान कई शिकायतें सामने आयी.

विशेष रूप से पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर सदस्यों ने रोष जताया. शिकायत मिली कि पीडीएस दुकानदार मात्र दो दिन ही चावल तेल बांटते हैं. चंदवारा पूर्वी के डीलर पर फरजी कार्ड बना कर सात वर्षो से अनाज के गबन की भी बात कही गयी. सदस्यों ने बीडीओ से सोमवार, बुधवार शुक्रवार को कार्यालय में बैठने को कहा.

मौके पर उप प्रमुख श्यामदेव यादव, बलबीर सिंह, बैंक आफ इंडिया चंदवारा के शाखा प्रबंधक परेश कुमार सिन्हा, प्रभु देव यादव, महेश चंद्र, संतोष कुमार, विवेक कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, बीइइओ युगल किशोर सिन्हा मौजूद थे.

जयनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में पंसस की बैठक प्रमुख संगीता देवी की अध्यक्षता में हुई. संचालन बीडीओ रूद प्रताप ने किया. बैठक में पंसस अजरुन चौधरी ने हिरोडीह रेलवे फाटक से कंद्रपडीह सड़क की बदहाली का मामला उठाया. वहीं, हिरोडीह पैक्स चुनाव में अनियमितता का मामला भी उठा. इस पर संबंधित पदाधिकारी ने कहा कि दिसंबर माह तक उक्त चुनाव को निरस्त कर दिया जायेगा.

इसके अलावा उत्क्रमित उच्च विद्यालय घंघरी में शिक्षकों की कमी छत ढलाई में अनियमितता सहित कई विकास योजनाओं पर चर्चा हुई. मौके पर अनिता देवी, श्रीकांत यादव, मुमताज खान, रामदेव राम, सइदा खातून, सहदेव जायसवा, विरेंद्र मोदी, गणपत यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें