उधवा : श्रीधर दियारा पंचायत में आवंटित बाढ़ राहत सामग्री को कालाबाजारी के लिये ले जा रहे राहत सामग्री सहित रोजगार सेवक, जनसेवक, डीलर, चालक सहित दो अन्य मजदूर के साथ एक ट्रैक्टर जेएच 17 सी 0246 को ग्रामीणों ने शुक्रवार की देर रात्रि पकड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने कालाबाजारी करने जा रहे लोगों को रात भर एक बंद कमरे में रखा.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि दस बजे पंचायत भवन में रखे आवंटित सामग्री में से दस बोरा दाल व 14 बोरा चावल को एक ट्रैक्टर में लोड कर ले जाया जा रहा था.
इसी बीच आस–पास के ग्रामीणों ने रोजगार सेवक अंबिका मंडल, जनसेवक प्रदीप टुडू, डीलर सुशील मंडल, चालक फि रोज आलम सहित अन्य दो मजदूरों को मौके पर पकड़ लिया एवं रात भर कमरे में बंद रखा.
इधर शनिवार की सुबह स्थानीय बुद्धिजीवियों ने पहुंच कर मामले की जानकारी ली व पंचायती कर रोजगार सेवक व जनसेवक को दोषी पाते हुए 42 हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया. इधर घटना को लेकर नवपदस्थापित एसडीओ विधानचंद्र चौधरी ने कहा कि मामले की लिखित शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई होगी.