साहिबगंज : साहिबगंज जिला मुख्यालय में विद्युत विभाग में कार्यरत विद्युत जेई अलका राज को रविवार शाम दो मोबाइल नंबर से फोन आया. जिसमें उन्हें जान से मार देने की धमकी दी गयी है.
नगर थाना में दिये गये आवेदन में भरतिया कॉलोनी निवासी शिव कुमार चौरसिया की पुत्री अलका राज ने लिखा है कि उनके बीएसएनएल नंबर पर 9534171070, 9931198010 से तीन चार बार फोन आया और भद्दी-भद्दी गाली देकर जान से मार देने की धमकी दी गयी. इस बाबत थाना में सनहा दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.