17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए में जाना चाहता है शोभित

राजमहल/तालझारी : प्रखंड के लालमाटी निवासी मनोज सिंह के द्वितीय पुत्र 16 वर्षीय शोभित कुमार सिंह वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने कूल 455 अंक प्राप्त किये हैं. शोभित संत जॉन वर्कमंस उच्च विद्यालय, मुंडली का छात्र है. पिता मनोज सिंह दवा दुकान चलाते हैं तथा मां अनिता सिंह […]

राजमहल/तालझारी : प्रखंड के लालमाटी निवासी मनोज सिंह के द्वितीय पुत्र 16 वर्षीय शोभित कुमार सिंह वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने कूल 455 अंक प्राप्त किये हैं. शोभित संत जॉन वर्कमंस उच्च विद्यालय, मुंडली का छात्र है.

पिता मनोज सिंह दवा दुकान चलाते हैं तथा मां अनिता सिंह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शिक्षिका है. शोभित के बड़े भाई शुभम कुमार सिंह लखनऊ में इंटर की पढ़ाई कर रहा है. श्री सिंह ने बताया कि शोभित प्राथमिक शिक्षा वर्ग पांच तक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लालमाटी से की. वर्ग छह में मुंडली में दाखिला लिया.

शोभित ने बताया कि उसे देश की सेवा करना है. वह एनडीए में जाना चाहता है तथा देश का सैनिक बनकर भारत की रक्षा करना चाहता है. शोभित के जिला टॉप टेन में आने से पूरा परिवार सहित गांव के लोग व विद्यालय प्रबंधन ने बधाई दी है.
– अभिजीत रक्षित/अबिमिलेक मरांडी –

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें