राजमहल : राजमहल प्रखंड क्षेत्र के गदाई दियारा व पूर्वी नारायणपुर पंचायत के लगभग 5 हजार तथा उधवा प्रखंड के श्रीधर ,उत्तर पलाशगाछी, दक्षिण पलाशगाछी, पूर्वी प्राणपुर, पश्चिमी प्राणपुर पंचायत के लगभग 20 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.
विधायक ने लिया जायजा
बुधवार को विधायक अरुण मंडल ने बाढ़ व गंगा कटाव प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया. श्री मंडल ने नौगच्छी, कमलैनबगिचा, शोभापुर, गदाई दियारा का जायजा लिया. इससे पूर्व प्रखंड कार्यालय में बीडीओ से प्रभावित क्षेत्र का हाल जाना. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में ससमय राहत सामग्री व दवा उपलब्ध कराने के लिए उपायुक्त से मांग की गयी है.
मौके पर बीडीओ कुमुदनी टुडू, अंचलनिरीक्षक वीरेंद्र पांडे, अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ अलीमुददीन अंसारी, फार्मासिस्ट शंकर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष उज्जवल मंडल, नगर अध्यक्ष पंकज घोष, डॉ राम राज शर्मा आदि मौजूद थे.