साहिबगंज : गंगा का जलस्तर दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. एक सप्ताह से जलस्तर में पांच से आठ सेमी प्रतिदिन के हिसाब से वृद्धि दर्ज की जा रही है. सदर प्रखंड के हरप्रसाद पंचायत अंतर्गत रामपुर दुर्गा स्थान, काली स्थान, टोपरा, गरम टोला, नेपाल टोला सहित दर्जनों टोलों के 500 से 600 घरों में गंगा का पानी प्रवेश कर गया है.
पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन द्वारा ना तो राहत शिविर ना ही राहत सामग्री उपलब्ध करायी गयी है. नगर पर्षद के बाढ़ प्रभावित वार्ड के पार्षदों ने नप पदाधिकारी से पीड़ित परिवारों की सूची सौंप कर राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की. केंद्रीय जल आयोग के स्थल प्रभारी रंजीत मिश्र ने बताया कि गंगा के जलस्तर में एक सप्ताह से पांच से आठ सेमी प्रतिदिन के हिसाब से वृद्धि दर्ज की गयी है.