22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी अंकल! सड़क बनवा दीजिए

स्कूली बच्चे ने तीन घंटे तक एनएच-80 किया जाम साहिबगंज : जिले की जजर्र सड़क से आम लोगों सहित बच्चे भी परेशान हैं. उन्हें भी दुर्घटना का डर सताता रहता है. सोमवार को जजर्र सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर स्कूली बच्चे सड़क पर उतर आये. उन्होंने जिला मुख्यालय से सात किमी दूर मदनशाही […]

स्कूली बच्चे ने तीन घंटे तक एनएच-80 किया जाम

साहिबगंज : जिले की जजर्र सड़क से आम लोगों सहित बच्चे भी परेशान हैं. उन्हें भी दुर्घटना का डर सताता रहता है. सोमवार को जजर्र सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर स्कूली बच्चे सड़क पर उतर आये.

उन्होंने जिला मुख्यालय से सात किमी दूर मदनशाही गांव के समीप साहिबगंजसकरीगली एनएच-80 करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम कर रहे छात्रछात्राएं डीसी से सड़क बनवाने की मांग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि महाराजपुर से प्रतिदिन साहिबगंज पढ़ने के लिए बस से इसी सड़क से आतेजाते हैं.

जजर्र सड़क होने के कारण हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. स्कूल प्रबंधन ने भी इस सड़क पर स्कूल बस नहीं चलाने की बात कही है. इससे उनकी पढ़ाई बाधित हो जायेगी. मौके पर जाम का नेतृत्व कर रहे भाजपा जिला महामंत्री बमबम मंडल भाजपा नेता मनोज पासवान ने कहा कि आये दिन इस जजर्र सड़क पर मोटरसाइकिल बड़े वाहन दुर्घटना के शिकार होते रहते है.

कई बार प्रशासन को इसकी जानकारी दी गयी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ. सितंबर के प्रथम सप्ताह में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. इधर सुबह 7 से 10 बजे 3 घंटे तक सड़क जाम किये जाने से साहिबगंजराजमहल पथ के दोनों ओर बड़े छोटे वाहन की लंबी कतार लग गयी थी. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौके पर अभिभावक शिवजी गुप्ता, मुन्ना प्रसाद, राकेश पंडित, मो अली खान, भीम चौधरी, राणा प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें