14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

64 पंचायत सेवक इधर से उधर

साहिबगंज : डीसी ए मुथू कुमार ने जिले के नौ प्रखंडों में कार्यरत नियमित 42 व प्रशिक्षण प्राप्त 22 पंचायत सेवकों का स्थानांतरण व पदस्थापन शनिवार को किया. पत्रंक 524 के तहत जारी आदेश में कहा गया है कि पिछले माह पंचायत स्थापना समिति की बैठक हुई थी. जिसमें सात या इससे अधिक वर्ष से […]

साहिबगंज : डीसी मुथू कुमार ने जिले के नौ प्रखंडों में कार्यरत नियमित 42 प्रशिक्षण प्राप्त 22 पंचायत सेवकों का स्थानांतरण पदस्थापन शनिवार को किया. पत्रंक 524 के तहत जारी आदेश में कहा गया है कि पिछले माह पंचायत स्थापना समिति की बैठक हुई थी.

जिसमें सात या इससे अधिक वर्ष से एक ही जगह पर पदस्थापित पंचायत सेवकों का स्थानांतरण पदस्थापन करने का निर्णय लिया गया है. इसी आलोक में स्थानांतरण पदस्थापन किया गया है.

उन्होने बताया कि पंचायत सेवकों को निर्देश दिया गया है कि अपना प्रभार सौंपकर 31 अगस्त तक नये पदस्थापित स्थान पर योगदान करना सुनिश्चित करें. उक्त पंचायत सेवकों को सितंबर माह का वेतन उनके नये पदस्थापित स्थान पर योगदान के बाद ही देय होगा. 31 अगस्त तक योगदान नहीं करनेवाले पंचायत सेवकों को एक सिंतबर से स्वत: विरमित समझा जायेगा.

जबकि प्रशिक्षण प्राप्त पंचायत सेवकों को भी आदेश दिया गया है कि वे 31 अगस्त तक अपना योगदान नये पदस्थापित प्रखंड मे देना सुनिश्चित कर ले. इस के लिए उन्हें किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा. सभी नव नियुक्त पंचायत सेवक अपना अपना चरित्र प्रमाणपत्र 25 अगस्त तक जिला पंचायत शाखा मे समर्पित करेंगे.

नव नियुक्त पंचायत सेवकों द्वारा समर्पित शैक्षणिक प्रमाणपत्र के सत्यापन के उपरांत ही वेतन भुगतान की कार्रवाई की जायेगी. प्रशिक्षणरत पंचायत सेवक प्रशिक्षणो के बाद संबंधित कागजात जिला पंचायत कार्यालय में समर्पित करने के बाद अपने पदस्थापित प्रखंड में योगदान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें